53 के सलमान और 21 की सई, दबंग 3 की जोड़ी पर सोनाक्षी का आया जवाब

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के साथ ही डायरेक्टर एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मंजरेकर अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. महज 21 साल की सई 53 साल के सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने उम्र के इस फासले को लेकर क्विंट से बातचीत की.


सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या आप कोई ऐसी फिल्म देखना चाहेंगी जहां ईशान खट्टर के साथ माधुरी दीक्षित का रोमांस हो? इस पर सोनाक्षी ने कहा कि मुझे नहीं मालूम लेकिन ये थोड़ा अजीब लगता है. इसके बाद उनसे फिर पूछा गया गया कि ऐसा क्यों है जब माधुरी और ईशान के फिल्म में अफेयर की बात होती है तो अजीब लगता है लेकिन जब 53 साल के सलमान खान 21 साल की लड़की से रोमांस करते हैं तो अजीब नहीं लगता?


इस पर सोनाक्षी ने कहा कि 'मुझे लगता है कि मैं अगर 50 साल की होती और किसी 22 साल के शख्स को रोमांस कर रही होती तो निश्चित तौर पर मेरे लिए ये अजीब होता तो ये मेरा पर्सनल ओपिनियन है. आपको सलमान से इस बारे में पूछना चाहिए कि वे क्या खा रहे हैं और ऐसा क्या कर रहे हैं कि 53 की उम्र में भी वे यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस कर रहे हैं. मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं क्योंकि मेरे हिसाब से तो ये एक जॉब ही है और वे पिछले कई सालों से अपने करियर को बेहतर करते आ रहे हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में आज भी दबदबा बनाया हुआ है. वे उसी शिद्दत के साथ काम कर रहे हैं जैसा पहले था और मुझे लगता है कि वे अपने करियर में काफी सफल रहे हैं. तो अगर आपको इस बात से दिक्कत है तो आपको सलमान से बात करनी चाहिए